पिपरा (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत थुमहा पंचायत स्थित कचड़ा भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार से जुड़े स्वच्छता कर्मियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार राय ने किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में गीले तथा सूखे कचरे का सही तरीके से निपटारा करना है। इस कार्य के सफल संचालन स्वच्छता कर्मियों के कंधे पर है। इसके तहत पंचायत के प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई करनी है। साफ सफाई के बाद गीला तथा सुखा कचरा का उठाव कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाकर इसे अच्छी तरह से निपटारा भी करना है। और गीले कचड़े को टैंक में डालकर केंचुआ की मदद से जैविक खाद भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गाँव से ही स्वस्थ गाँव की परिकल्पना की जा सकती है। इस कार्य के लिए प्रत्येक परिवार से कचरा उठाव के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रत्येक परिवार से निर्धारित कचरा उठाव शुल्क लेकर पावती रसीद भी देनी होगी। स्वच्छता कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर दोषी स्वच्छता कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी। घर से निकले दोनों प्रकार के कचरे का भी उठाव तथा सही तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक कुंदन कुमार, वार्ड कर्मी अजय कुमार सहित सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।