पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के बथनाहा से एक मोबाइल चोर को पिपरा पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल। पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटैया माहे पंचायत के बथनाहा वार्ड नंबर 1 निवासी रामकिशोर कुमार को चोरी की एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि बथनाहा वार्ड नंबर 2 निवासी नीतीश कुमार मोबाइल चोरी करने को लेकर आवेदन दिया था आवेदन दिया आवेदन के आलोक में जांच परताल की गई तो आवेदन में नामजद अभियुक्त को आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो आवेदन में नामजद आरोपी रामकिशोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।