मधुबनी: स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल हेल्थकेयर के द्वारा सदर अस्पताल के फैब्रिकेटेड अस्पताल के परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्वालिटी डेवलपमेंट पर आधारित था, कार्यशाला में मुख्य रूप से जिले के सभी अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ चिकित्सक सहित कर्मी के बर्ताव कैसा होना चाहिए इसको लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई जिलाधीकारी ने बताया कि ऐसे आयोजन में कर्मियों के बीच समन्वय की स्थिति बनती है साथ ही मरीजों व चिकित्सकों के आपसी रिश्ते बेहतर होते हैं उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में दूर-दूर से मरीज अपनी बीमारी को लेकर पहुंचते हैं कई बार उन्हें जानकारी के बाद में बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ ही कर्मियों के द्वारा विशेष शिक्षक से मिलवाने की प्राथमिकता होनी चाहिए।
मौके पर टीम के कई सदस्य उपस्थित थे जिनमें मुदित पाठक, रितिका सिंह, शुभम खारे, अभय कुमार, ललन सिंह, आशीष झांझी, स्मिता गुरुंग व अन्य शामिल थे।