जिलधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कल देर शाम समाहरणालय स्थित वीसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बैठक कर जिलांतर्गत सभी राशनकार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चल रहे विशेष अभियान (18.07.24 से 31.07.2024 तक) का समीक्षा कर दिए कई आवश्यक निर्देश।गौरतलब हो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने के उद्देश्य से चल रही विशेष मुहिम को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा स्वयं नियमित रूप इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य जिले के शतप्रतिशत लाभुकों को आयुष्मान कार्ड मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत् इस योजना का जितना अधिक से अधिक प्रचार होगा, लाभुकों की संख्या में उतनी बढ़ोत्तरी होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं।
समीक्षात्मक बैठक में ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी पीडीएस दुकान पर VLE के अलावे पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, जीविका के कैडर/कर्मी, आईसीडीएस के LS/अन्य तथा आशा /फैसिलिटेटर को भी अविलंब टैग करें एवं आयुष्मान भारत मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत करवायें ताकि ज़िला के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने निदेश दिया कि सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायती राज प्रतिनिधि, आशा, जीविका,
आईसीडीएस एवं विकास मित्र उन्हें प्रेरित कर पीडीएस पर भेजेंगे । विभिन्न विभागों के प्रतिनियुक्त किये गये ऑपरेटरों/कर्मियों/ कैडर का विवरण विहीप प्रपत्र में ज़िला क्रियान्वयन इकाई (आयुष्मान भारत ) मधुबनी को अविलंब भेजें । प्रपत्र सभी संबंधित विभाग को साझा करने का निदेश ज़िला आईटी प्रबंधक आयुष्मान भारत को दिया गया । ज़िला आईटी प्रबंधक को निदेश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों/ऑपरेटरों/कैडर को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें एवं संबंधित वीडियो क्लिप को सभी संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करना सुनिश्चित करें ।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी, ज़िला कल्याण पदाधिकारी, डीएसओ, DPO -ICDS, ज़िला कार्यक्रम समन्वयन (आयुष्मान भारत), ज़िला आईटी प्रबंधक(आयुष्मान भारत), ज़िला परियोजना प्रबंधक – जीविका एवं ज़िला प्रबंधक/ज़िला समन्वयन CSC तथा
अनुमण्डल/प्रखण्ड स्तर से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, CDPO, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया ।