Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीमाननीय पूर्व उद्योग मंत्री सह विधायक मधुबनी विधानसभा श्री समीर कुमार महासेठ...

माननीय पूर्व उद्योग मंत्री सह विधायक मधुबनी विधानसभा श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सात योजना  का उद्घाटन किया गया…..

आज दिनांक 4 जुलाई 2024 को माननीय पूर्व उद्योग मंत्री सह विधायक मधुबनी विधानसभा श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सात योजना

का उद्घाटन किया गया। इसकी कुल लागत लगभग 81 लाख 65 हजार रुपये है।

 

1.रहिका प्रखंड के सनौर पंचायत ग्राम कजियाना मस्जिद से असद के घर तक पी सी सी सड़क के निर्माण का उद्घाटन किया गया।

2. संकोर्थ पंचायत इसहपुर संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में कला मंच का निर्माण का उद्घाटन किया गया।

3. पंडौल प्रखंड के भौर पंचायत के दक्षिणवारी टोल अनुसूचित जाति टोल लालमनि स्थान के बगल में सामुदायिक भवन का निर्माण का उद्घाटन किया गया।

4.पंडौल प्रखंड के अन्तर्गत भगवतीपुर पंचायत में ग्राम नाहर मन टोला मदरसा इस्लामिया मैं भवन का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।

5. पंडौल प्रखंड के सरसोपही पश्चिमी पंचायत के विद्यालय के चहारदीवारी का रंग रोगन एवम् पक्कीकरण चापाकाल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।

6. पंडौल प्रखंड के सरसोपाही पश्चिमी पंचायत में मुख्य सड़क से लक्ष्मेश्वर एकेडमी पुराना भवन तक नाला एवम पी सी सी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया

7. पंडौल प्रखंड के सरसोपाही पश्चिमी पंचायत के दशाईर पोखर में छठ घाट के निर्माण का उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में पवन यादव, संजय यादव, पप्पू चौरसिया, रेणु चौधरी, विनोद चौधरी, मो कुर्बान, मो असरफ, बदरे आलम,राजेश खर्गा, पप्पू यादव,सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, ईद मोहम्मद चांद, हेमंत सिंह,गणेश सिंह,मो मन्नान सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर