ललित नारायण जनता महाविद्यालय में जल्द व्यावसायिक कोर्स बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू होगी। नए सत्र में 2024-27 से नामांकन प्रारंभ होगा। सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के आदेश से ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने स्वीकृति पत्र जारी किया है। दोनों कोर्स के लिए 100-100 सीट आवंटित किया गया है।सत्र 2024-27 से नामांकन शुरू होगा। व्यवसायिक कोर्स का पठन पाठन जनता कॉलेज में शुरू होने की सूचना से छात्रों ने तथा कॉलेज प्रबंधन ने खुशी जाहिर की हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नारायण झा ने बताया कि इस कार्य के लिए कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार झा, डॉ. सुजीत कुमार झा एवं मुरारी पोद्दार की भूमिका काफी सराहनीय है। तीनों ने लगातार प्रयास किया। मंत्रालय की ओर से जो भी दिशा- निर्देश दिया जा रहा था उसे समय से पालन किया जा रहा था।