Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित। —————————खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पूरी पारदर्शिता के साथ पर्यवेक्षण करते हुए खाद्यान्न वितरण की गति में लाये तेजी।-जिलधिकारी ————-लाभुकों को पूरी पारदर्शिता एवं सहजता के साथ ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।————————-अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण,सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने का दिया निर्देश।———— शतप्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश।——————– डीएम ने राशन दुकानों का नियमित रूप सभी एम0ओ0 को निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम भी नजर आनी चाहिए।—- —————————————19 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा* ——————————– -जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने एजेंडावार सभी विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पूरी पारदर्शिता के साथ पर्यवेक्षण करते हुए खाद्यान्न वितरण की गति में तेजी लाएं । उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभुकों को पूरी पारदर्शिता एवं सहजता के साथ ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने प्रखंड अंतर्गत वैसे राशन कार्ड जिसके विरुद्ध खाद्यान्न का उठाव नहीं हो रहा हो, उन सभी को चिन्हित कर पॉश मशीन से नाम विलोपन करने हेतु नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार अपात्र लाभुकों द्वारा जनवितरण प्रणाली का दुरुपयोग किए जाने पर सख्त है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अपात्र लाभुकों के नाम राशन कार्ड से हटाए जाएं। जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करें।

 

18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक

निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा

 

आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जिले के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित की जाएगी। इस हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। वैसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है उन्हें निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।आयुष्मान कार्ड निर्माण के पात्र लाभार्थियों को आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, डीलर, आवास सहायक एवं विकास मित्र द्वारा लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्प्रेरित किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पात्र लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। सभी राशन कार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाएंगे।

 

उक्त विशेष अभियान के दौरान शत प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है । जिला अंतर्गत सभी पीडीएस /एफपीएस पर कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई /ऑपरेटर को टैग किया गाया है और कार्यपालक सहायक को भी ब्लॉक स्तर से लगाया जायेगा। जिसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

 

उन्होंने राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम भी नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी हरहाल में निर्धारित की गई संख्या में राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगे। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बेनीपट्टी,जयनगर,बाबूबरही के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारीयो को निर्देश दिया कि वह भी अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध ससमय राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि साप्ताहिक जांच के क्रम में पंचायतों में पहुंचकर जन वितरण दुकानों द्वारा राशन वितरण का ग्रामीणों से फीडबैक भी ले। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइमलाइन प्रतिवेदन (आरटीपीएस), ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार सीडिंग से संबंधित प्रतिवेदन, अपात्र लाभुकों से संबंधित राशन कार्ड का प्रतिवेदन, प्रवासी मजदूर से संबंधित प्रतिवेदन, किए गए निरीक्षण कार्य से संबंधित प्रतिवेदन, अनुश्रवण/ सतर्कता/ निगरानी समिति की बैठक से संबंधित प्रतिवेदन, आपूर्ति कार्यालय से संबंधित न्यायालयवाद, विभिन्न जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन, सीपीग्राम/ मानवाधिकार/ लोक सूचना/ लोक शिकायत/ लोकायुक्त से संबंधित प्रतिवेदन एवं सेवांत लाभ से संबधित विषयो पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर , अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी , अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास ,सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर