Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीजिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कल बुधवार की देर शाम संभावित बाढ़...

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कल बुधवार की देर शाम संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियो को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक कर वर्षापात….

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कल बुधवार की देर शाम संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियो को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक कर वर्षापात की स्थिति,नदियों का जलस्तर, बाढ़ से संबंधित योजनाओं,तटबंधों की निगरानी, सड़को की मरम्मती, ,आपदा सम्पूर्ति पोर्टल ,भेंट की सफाई आदि का किया समीक्षा।

———वर्षापात, तटबंधों एवम नदियों के जल स्तर पर सतत निगरानी का दिया निर्देश।*

 

*–अनुपस्थित कई अधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण।——————सभी अंचल अधिकारी आवश्यकता का आकलन करते हुए और भी निजी नावों के लिए एकरारनामा कर ले।-डीएम।*————————————- *संपूर्ति पोर्टल पर विवरणी अद्यतन करने को लेकर दिया निदेश*

*

*मधुबनी : जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कल बुधवार देर शाम में समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बाढ़ पूर्व की गई तैयारोयो एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे त्वरित रूप से निपटने को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवम जिला स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति में उससे निपटने को लेकर तैयारियो को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे। उन्होंने आपदा संपूर्ति पोर्टल पर सभी प्रकार के डाटा को अविलम्ब अपडेट करने का निर्देश दिया ताकि आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर ससमय राहत पहुचाई जा सके।*

*जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी आवश्यकता का आकलन करते हुए और भी निजी नावों के लिए एकरारनामा कर ले।*

*उन्होंने स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ साथ अस्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के समीक्षा के क्रम में कहा कि बाढ़ आश्रय स्थल में पेय जल,शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं कारक बार पुनः भौतिक सत्यापन कर ले। ।*

*उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य से जुड़ी आवश्यक दवाइयों का समय से स्टॉक में रखे। इनमे सभी जीवन रक्षक दवा, एन्टी स्नैक,हेलोजन की गोलियां , ब्लीचिंग पाउडर आदि भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों यह हरहाल में सुनिश्चित करले।।*

 

*उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, मधुबनी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चापाकलों की मरम्मति एवं नए लगाए जाने वाले चापाकलों के लिए भी तैयारी करने का निदेश दिया। उन्होंने इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों सहित बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने क्षेत्राधीन बांधो का लगातार निरीक्षण करते रहे। यदि किसी स्थान पर उन्हें बांध की वर्तमान संरचना में कोई त्रुटि दिखाई दे तो अविलंब संबधित अभियंता से समन्वय कर उसका त्वरित समाधान कर ले। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे प्रत्येक बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे,इसलिये सभी संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ससमय समाहरणालय वीसी कक्ष में बैठक में उपस्थित रहेंगे,वही सभी एसडीओ,सीओ, सभी तकनीकी विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे। गौरतलब है कि बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता पीएचडी मधुबनी एवं झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,मधुबनी ,जयनगर, झंझारपुर,फुलपरास,बेनीपट्टी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया साथ ही आपदा जैसे महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त किया। ।*

*उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,शैलेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा, संतोष कुमार,प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर