रिपोर्ट : सानु झा
PM मोदी ने अपने तीसरा कार्यकाल के आरंभ में ही पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे, प्रधानमंत्री का आना बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के प्रांगण में हुआ है। वहाँ उन्होंने ने अपने कर कमलों से विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर स्वयं CM नीतीश कुमार के साथ-साथ NDA के सभी नेताओं की उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का एक शॉर्ट सोशल मीडिया पर जमकर में वायरल हो रहा है।
क्या है उस शॉर्ट वीडियो में ?
लोकार्पण के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों अगल-बगल बैठे थे, हालांकि दोनों की कुर्सी अलग-अलग थी। प्रधानमंत्री कार्यक्रम पर अपनी नजर गड़ाए थे, इधर मुख्यमंत्री ने उनके हाथ को पकड़ लिया और उनकी उंगलियों छूकर देखने लगते हैं। क्षण भर के लिए प्रधानमंत्री चौंक से गए। फिर दोनों में कुछ बातें हुई फिर दोनों मुस्कुराने लगते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऐसे कई शॉर्ट्स के कारण CM नीतीश होते हैं विपक्ष के निशाने पर :
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जब साझे तौर पर NDA की बैठक बुलाई गयी, इसी दौरान CM नीतीश ने PM मोदी का चरण स्पर्श करने लगे लेकिन PM ने उन्हें ऐसा करने से जल्द रोक लिया। उसके बाद विपक्षी नेताओं का हमला CM नीतीश होने लगा। ठीक इसी तरह का प्रकरण दो महीने पूर्व नवादा में देखने को मिला, जहाँ CM ने PM का पैर छूने की कोशिश की थी।