Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
HomeबिहारKK पाठक ला रहे फरमान, शिक्षक सोकर शिक्षा पर कर रहे एहसान!

KK पाठक ला रहे फरमान, शिक्षक सोकर शिक्षा पर कर रहे एहसान!

हरलाखी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। इसका सकारात्मक असर भी हरलाखी प्रखंड में देखा जा रहा है। ताजा मामला प्राथमिक विद्यालय पिपरौन का है, जहां शिक्षक मोहन कुमार विद्यालय में ड्यूटी आवर में गहरी नींद लेते संवाददाता के कमरे में कैद हो गए। बताते चले प्राथमिक विद्यालय पिपरौन में शिक्षक मोहन कुमार 11:45 में ड्यूटी आवर में कुर्सी पर पंखा चलाकर खराटे ले रहे थे। संवाददाता के कई बार आवाज लगाने के बाद शिक्षक मोहन कुमार की नींद खुली। हालांकि छात्र छात्राएं भी शिक्षक की खराटे लेने की तमशा देख रहे थे। हैरत की बात यह है कि इतनी सख्ती के बावजूद हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में कुछ विद्यालय ऐसे है जहां के कुछ शिक्षक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के द्वारा लगातार निरीक्षण भी किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इस तरह की स्थिति रहने पर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इन शिक्षकों में अधिकारियों से कोई खौफ नहीं है। इन बातों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरलाखी में बेपटरी हो चुका है शिक्षा व्यवस्था। इस संबंध में हरलाखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया गया। लेकिन पूरी घंटी बजने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए। इन बातों से सहज अंदाज लगया जा सकता है कि हरलाखी में अफसरों के रुतबा किस तरह प्रभावित कर रही है। वही उक्त मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया मामला गंभीर है, जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर