Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारतेजस्वी बोले हमारा माहौल टनाटन, नौकरी फटाफट, खाते में पैसा जाए खटाखट,...

तेजस्वी बोले हमारा माहौल टनाटन, नौकरी फटाफट, खाते में पैसा जाए खटाखट, बीजेपी का हाल सफाचट और इंडिया को वोट होगा ठाकठक।

पटना एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार के लिए जा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि चिराग जी मेरे बड़े भाई हैं, बीजेपी ने उनके साथ गलत किया जो उनका छोटा भाई कभी बर्दास्त नहीं करेगा। बीजेपी ने हमारे नेता राम विलास जी की प्रतिमा को फेंका, उनका घर खाली करवाया और उनकी पार्टी को तोड़ दिया गया। भले चिराग जी बीजेपी के हनुमान बने रहे लेकिन बीजेपी के इस व्यवहार को हम कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे।

वहीं प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के ऐजेंट हैं, अब जब बीजेपी हारने लगी तो उनके सहारे बीजेपी अपने पक्ष में हवा बना रही है। नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बारे में कहा था कि अमित शाह के कहने पर ही मैंने इनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। आज तक इस बात का खंडन ना तो बीजेपी कर पाई है और ना ही स्वयं प्रशांत किशोर। प्रशांत किशोर अपने जिला अध्यक्ष को सैलरी पर रखते हैं, जो भाजपा भी नहीं करती होगी। पता नहीं इनके पास पैसा कहाँ से आता है। वह सिर्फ पार्टियों के डाटा को हेर-फेर करने में लगे रहते हैं।

प्रशांत किशोर बीजेपी के खाँटी आदमी है, बीजेपी उन्हें घुमा रही है, उन्हें फंडिंग कर रही है।

मैंने 200 सभा किया इसमें नादानी क्या है? मैं तो जनता के लिए लड़ रहा हूँ। नादान तो चिराग हैं, जिनको बीजेपी ने खत्म किया था। आज बीजेपी को बिहार से अच्छा मैसेज नहीं जा रहा है इसलिए प्रधानमंत्री लगातार बिहार आ रहे हैं। आज नौकरी और रोजगार की जरूरत है। पूरे भारत में 30 लाख नौकरी तो एक सेकेंड दे सकते हैं। हमारा माहौल टनाटन, नौकरी फटाफट, खाते में पैसा जाए खटाखट, बीजेपी का हाल सफाचट और इंडिया को वोट होगा ठाकठक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर