मधुबनी के राजनगर में 2 दिनों से गायब युवती का शव मिला: नदी किनारे दिखी 19 साल की लड़की की लाश, इलाके में छाया मातम:
मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के चिचड़ी गांव में मंगलवार को रविवार सीही घर से गायब चल रही युवती का शव चिचड़ी गांव के समीप नदी के पास स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद शव मिलने की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। घटना की सूचना राजनगर थाना को भी दी गई।
राजनगर थाना सूचना पाते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव मिलने की जानकारी मृतका के परिजनों को भी मिली। जिसके बाद परिजन भी नदी के समीप पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची का शव नदी के समीप पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतका की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के चिचड़ी गांव निवासी नीतू कुमारी उम्र 19 वर्ष पिता किशुन ठाकुर के रूप में हुई है। मृतक युवती के पिता गांव में ही फर्नीचर का काम करता है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतका के मामा का कहना है कि युवती परसों से ही घर से गायब थी। सभी लोग युवती को खोजने में लगे हुए थे।