दरभंगा: लतराहा मे हुआ विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, 300 से ज्यादा लोगों का हुआ फ्री जाँच।
आज जाले नगर परिषद के लतराहा मे विशाल स्वास्थ्य जाँच कैंप का आयोजन जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नज़ीर अहमद अंसारी और तहजिबुन निशा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से और सामाजिक कार्यकर्ता तौक़ीर अहमद अंसारी के आयोजन मे किया गया!
इस स्वास्थ्य जाँच का उद्धघाटन नज़ीर अहमद अंसारी और कतरौल बसंत के मुखिया श्री अमरनाथ महतो ने फीता काट कर किया। इस आयोजन मे सैकड़ो लोगों ने फ्री स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाया और pramiary दवा भी फ्री लिया!
इस अवसर पर जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नज़ीर अहमद अंसारी ने कहा के इस तरह का आयोजन से जनता मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी और लोगो मे लाभ पहुंचेगा यही मेरा उदेश्य है!
बताते चले के इससे पहले भी नज़ीर अहमद अंसारी ने अपने क्षेत्र मे जनता दरबार लगा कर लोगो के समस्यायों को सुनते रहे है और उसका निदान पर कार्य करते रहे है!
इस स्वास्थ्य जाँच मे कैंप मे सामाजिक कार्यकर्ता तौक़ीर अहमद अंसारी ने बहुत ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया!
इस स्वस्थ कैंप मे डॉ सद्दाम हुसैन, डॉ साबिया खातून, डॉ राफे हसन, डॉ रैना अशरफी, डॉ ज़ैनब और तहजिबुन निशा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव वामिक हसन ने लिया!
इस कार्यक्रम मे कतरौल बसंत के मुखिया अमरनाथ महतो, दिलीप महतो, उजाले साहब, बालेश्वर तिवारी, मनोज दास और सैकड़ो लोग मौज़ूद थे!
संवददाता – मोहम्मद रफी सागर