अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट
लगभग ढ़ाई वर्ष पूर्व प्रेमी से शादी करने वाली प्रेमिका पत्नी द्वारा अपने पति को छोड़ कर चले जाने का एक मामला प्रकाश मे आया है । परेशान पति ने भैरवस्थान थाना पहुंचकर पत्नी को पाने की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है । बताते चलें कि इसी थाना पर सामाजिक पंचायत के तहत ढ़ाई वर्ष पूर्व प्रेमी प्रेमिका दोनों की विवाह की सहमति पत्र बनी थी । गांव समाज और परिवार के विरुद्ध जाकर प्रेमिका से पत्नी बनी 27 वर्षीया रीना कुमारी के वियोग में पति 34 वर्षीय जगन्नाथ साफी न्याय की गुहार लगा रहे हैं । पति के आवेदन पर थाना में सनहा दर्ज कर लिया गया है । घटना बीते 6 मार्च की ही बताई जाती है । भैरवस्थान थाना के रामखेतारी गांव स्थित वार्ड 13 के रहने वाले जगन्नाथ साफी ने अपने आवेदन में कहा कि गांव के ही कुलिंद मंडल की पुत्री 27 वर्षीय रीना कुमारी से 18 जुलाई 2022 को प्रेम प्रसंग के बाद शादी हुई थी । परिजनों की सहमति नहीं होने पर एक पंचायत हुई और पंचायत के बाद दोनों की शादी की सहमति के लिए 11 अगस्त 2022 को भैरवस्थान थाना के समक्ष सहमति पत्र बना और यह दोनों पति – पत्नी के रूप में रहने लगे । इधर शादी के ढ़ाई वर्ष बाद 6 मार्च 2025 के सुबह बिना किसी कारण के रीना कुमारी गायब हो गई । पता चला कि वह अपने मौसी के यहां सकतपुर थाना क्षेत्र के कथवार गांव चली गई है । पूछने पर मौसी ने रीना के वहां होने से इनकार किया है । आवेदक का दावा है कि उनकी पत्नी की हत्या की जा सकती है, जिस बात से वह अनजान है । भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सूचनात्मक आवेदन दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
