Tuesday, December 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारकैश में जीएसटी भुगतान नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई:- अंचल प्रभारी...

कैश में जीएसटी भुगतान नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई:- अंचल प्रभारी राजन कुमार श्रीवास्तव

 

अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट

सिर्फ आइटीसी से कर का भुगतान करने वाले व्यवसायियों पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है । ऑकड़ों की संवीक्षा से यह तथ्य सामने आया है कि बड़ी संख्या में व्यवसायी कैश से कर का भुगतान नहीं करते हैं । अपनी पूरी करदेयता सिर्फ आइटीसी से चुकाते हैं । जबकि अपने सकल लाभ पर कैश में टैक्स देना विधिसम्मत है । कुछ व्यवसायी तो ऐसे हैं, जिन्होने वर्ष 2017-18 से आज तक नगद कर भुगतान किया ही नहीं है । ऐसे समस्त व्यवसायियों पर विभाग अपना शिकंजा कसने जा रहा है ।

झंझारपुर अंचल के अंचल प्रभारी श्री राजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यदि यह स्पष्ट होता है कि ऐसी कर अपवंचना जानबूझ कर की गई है तो फिर जीएसटी एक्ट 2017 की धारा 74 के अन्तर्गत कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी, जिसमें कर, कर के बराबर पेनाल्टी तथा ब्याज तीनों की वसूली की जाएगी । आवश्यकता पड़ने पर धारा 79 के अन्तर्गत वसूली हेतु व्यवसायियों का बैंक खाता भी फ्रीज किया जाएगा । बताया कि कर संग्रह की दृष्टि से यह माह अत्यन्त महत्वपूर्ण है । अतः विभाग ने ऐसे समस्त करदाताओं, कार्य संवदेकों तथा ईट भट्टा व्यवसायियों के ऑकड़ों को खंगालना शुरु कर दिया है जिन्होंने उम्मीद के अनुरुप नकद कर का भुगतान नहीं किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर