अड़रियासंग्राम(मधुबनी) से गौतम झा की रिपोर्ट
अड़रियासंग्राम थाना क्षेत्र के चौक पर एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है । मृतका भैरवस्थान थाना क्षेत्र के गयी है। दुर्घटना के संबंध में अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि मृतक महिला को अड़रिया गांव अपने संबंधियों के घर जाना था । वे बस से उतरकर एनएच 27 क्रॉस कर रही थी । उसी समय एक वाहन ने आकर टक्कर मार दी । जिससे वे घायल हो गई । घायल वृद्ध महिला को पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया । जहां चिकित्सीय जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि घटनास्थल से अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही जख्मी वृद्ध महिला ने दम तोड़ दी ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह कर शव अपने साथ ले गए ।
