Tuesday, December 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारअड़रिया चौक पर एनएच - 27 पार करते समय भैरवस्थान थाना क्षेत्र...

अड़रिया चौक पर एनएच – 27 पार करते समय भैरवस्थान थाना क्षेत्र के अस्सी वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत के बाद अड़रिया मे मातम

अड़रियासंग्राम(मधुबनी) से गौतम झा की रिपोर्ट

अड़रियासंग्राम थाना क्षेत्र के चौक पर एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है । मृतका भैरवस्थान थाना क्षेत्र के गयी है। दुर्घटना के संबंध में अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि मृतक महिला को अड़रिया गांव अपने संबंधियों के घर जाना था । वे बस से उतरकर एनएच 27 क्रॉस कर रही थी । उसी समय एक वाहन ने आकर टक्कर मार दी । जिससे वे घायल हो गई । घायल वृद्ध महिला को पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया । जहां चिकित्सीय जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि घटनास्थल से अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही जख्मी वृद्ध महिला ने दम तोड़ दी ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह कर शव अपने साथ ले गए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर