अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के नरुआर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में आवास योजना और नल जल योजना समेत अन्य मामले को लेकर शिविर लगाया गया । शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव समेत संबंधित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे । इस कैंप में आवास को लेकर विशेष चर्चा की गई । एसडीएम ने इस बाबत आवास सहायक समेत विभागीय अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा की आवास योजना में कहीं से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए । कोई लाभूक पात्र छूटे नहीं । उन्होंने आगामी 31 मार्च तक सूची में छूटे हुए उन लोगों को सूचीबद्ध कर आवास सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया । आवास सहायक ने बताया कि 210 लाभुकों का नाम आवास योजना में जोड़ा गया है । दूसरी ओर नल जल योजना को देखते हुए वार्ड 16 में पंचायत के द्वारा नल जल योजना के तहत पानी दी जाती है । वहीं अन्य वार्डों में जल मीनार में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने का निर्देश पीएचइडी के जेई को निर्देशित किया गया । वहीं एसडीएम ने बुधवारी जांच के तहत तीन पीडीएस दुकानों का स्वयं जांच किये । जिसमें एक दुकान बंद पाया गया । जबकि दो दुकान की जांच पड़ताल की गई है । इस कैंप में बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, आरओ, सीआई, एलडी, सचिव, मुखिया, आवास सहायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे ।
